Joharlive Team
- मृतकों में माता-पिता, बहु-बेटा और 5 साल का मासूम शामिल
गुमला जिले के कामडारा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कामडरा थाना क्षेत्र के बुरूहातू आम टोली गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों के टांगी से काटकर और लाठी-डंडे से पीटकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार देर रात्रि की है। मृतकों में माता-पिता, बहु-बेटा और पोता शामिल है।
सभी लोगों की लाठी-डंडे से पीटकर व कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई है। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने की। घटना की सूचना पर एसपी सहित पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। अब तक हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस हर पहलू से छानबीन कर रही है और जल्द ही हत्याकांड के उद्भेदन का दावा किया है। डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
मृतकों में नीकुदीन टोपनो (55), उसकी पत्नी जोस्फिना टोपनो (45), बेटा विंसेन्ट टोपनो (35), बहु सिल्वन्ति टोपनो (30) और पोता आसविन टोपनो (5) शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह उठकर देखा तो घर के दरवाजे के बाहर जोशफिना का शव पड़ा हुआ था, इसके बाद ग्रामीण अंदर जाकर देखा तो पाया कि परिवार के सभी सदस्यों की बेरहमी से हत्या की गई है। तत्काल घटना की सूचना कामडारा पुलिस को दी गई। जोस्फिना का शव घर के मुख्य दरवाजे के पास पड़ा था। जबकि बेटा-बहु और पोते की लाश एक कमरे में थी। वही, नीकुदीन टोपनो का शव दूसरे कमरे में मिला।ग्रामीणों के अनुसार, रात में उन्हें घटना की बिल्कुल भी जानकारी नहीं हो सकी।
एक ही परिवार के पांच की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक परिवार सीधा-साधा था और उनका किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं था। ये सभी खेती-बाड़ी का काम कर अपना गुजर-बसर कर रहे थे। कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान से कहा कि हत्या के पीछे जमीन विवाद हो सकता है हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एसपी स्वयं मामले की छानबीन में जुटे हैं। वहीं, पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।