गुमला। बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लोंगा गांव में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने रांची सिमडेगा मुख्य पथ पर बुधवार देर रात सड़क किनारे स्थित पेड़ को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।
युवकों की पहचान रांची जगरनाथ पुर निवासी दीपक नायक एवं राजू नायक के रूप में हुई हैं। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त यामाहा मोटरसाइकिल जेएच-01-डीआर-1008 के साथ दोनों युवकों के शव पर पड़ी तो घटना की सूचना बसिया पुलिस को दी गई। इसके बाद 108 एम्बुलेंस से दोनों शवों को रेफरल अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि दोनों युवक रांची से देर रात कोलेबिरा जा रहे थे।