Joharlive Team
गुमला। लॉक डाउन की अवधि में गरीबों को निर्धारित मात्रा से कम अनाज देने व अनाज वितरण में लापरवाही के आरोप में जिला प्रशासन द्वारा जिले के 35 डीलरों को किया गया निलंबित। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने गुमला जिले के कुल 35 दुकानदारों को निलंबित किया है। साथ ही नजदीकी दुकानदारों से लाभुकों को टैग भी कर दिया गया है। सभी निलंबित दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। निलंबित किए गए दुकानदारों में कामडारा के 06, बसिया के 02, विशनपुर के 07, सिसई के 08, भरनों के 01, गुमला के 04, चैनपुर के 01, पालकोट के 02, घाघरा के 03 व जारी प्रखंड के 01 जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल हैं। इस बाबत जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन वितरण में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पूरी ईमानदारी पूर्वक निर्धारित मात्रा व निर्धारित दर पर लाभुकों को राशन उपलब्ध कराएं। किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।