गुमलाः दो युवकों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. घटना सदर थाना क्षेत्र से 15 किलोमीटर दूर एक गांव की है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. दोनों युवकों पर दुष्कर्म का आरोप है. बता दें गुमला जिला के सदर थाना क्षेत्र से 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव में बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने दो युवकों को बाइक सहित आग के हवाले कर दिया. जिसमें दोनों युवक सुनील उरांव और आशीष कुमार झुलस गए. घटना के विषय में बताया जाता है कि गांव की एक युवती अपने मां के साथ कहीं गई थी. उसी दौरान इन दोनों युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिससे आक्रोशित ग्रामीण इन्हें पकड़कर गांव ले कर आए और दोनों को आग के हवाले कर दिया.
बताया जा रहा है कि दोनों युवकों में से सुनील उरांव की हालत नाजुक है. हालांकि दोनों को गुमला सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया. वहीं क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल अब भी बना हुआ है. घटना के बाद से पुलिस गांव में लगातार कैंप कर रही है.