गुमला: सिसई प्रखंड में मानसिक रूप से कमजोर 13 वर्षीय नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ बघनी गांव निवासी हुसैन अंसारी (23 वर्ष) ने दुष्कर्म किया है. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने आरोपी को खदेड़ कर पकड़ा. भागने के दौरान आरोपी के गिरने से उसका एक पैर टूट गया. वहीं, नाराज ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई भी किया. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. घायल आरोपी को सदर अस्पताल, गुमला में पुलिस कस्टडी में रख कर इलाज किया जा रहा है. वहीं, नाबालिग पीड़िता का बुधवार को मेडिकल कराया गया. पीड़िता की मां ने आरोपी हुसैन अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.
पीड़िता की मां ने केस कराया दर्ज
दर्ज केस में कहा गया है कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग पुत्री के साथ तालाब नहाने गयी थी. ठीक से उसे बोलने और समझने में परेशानी होती है. वह धीरे-धीरे चलने के कारण घर लौटने के दौरान पीछे रह गयी और मैं उससे पहले घर आ गयी. काफी समय बीतने के बाद भी बेटी के घर नहीं पहुंचने पर मां उसे खोजने गयी. घर के कुछ दूरी पर स्थित देशवाली झाड़ी से मेरी बेटी की जोर से रोने की आवाज सुनायी दी. वहां जाकर देखी कि बेटी निर्वस्त्र अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई है और हुसैन अंसारी उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है.
ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस को सौंपा
पीड़िता की मां ने कहा कि मेरे चिल्लाते ही वह उठकर पैंट पहनते हुए भागने लगा. मेरी आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण उसे पकड़ने के लिए दौड़ाने लगे. भागने के क्रम में वह गिर गया. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया. मेरी बेटी के इधर-उधर बिखरे कपड़े को समेटकर उसे पहनाया. इसके बाद ग्रामीणों को मामले की पूरी जानकारी देने पर ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर हुसैन को पुलिस को सौंप दिया.