अहमदाबाद : गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज नेता और विजयपुर सीट से विधायक सीजे चावड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राममंदिर मुद्दे पर कांग्रेस के रुख से नाराजगी जाहिर की है. इस तरह कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज नेता और नॉर्थ गुजरात के विजयपुर सीट से विधायक चतुरसिंह जावनजी चावड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
चावड़ा ने शुक्रवार को विधानसभा स्पीकर शंकर चौधरी को उनके आवास पर इस्तीफा सौंपा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर पार्टी के रुख से दुखी होकर साथ छोड़ने का फैसला किया. चावड़ा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी एज हो गयीं हैं. उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ भी की है.
कांग्रेस में लंबे समय तक अलग-अलग पदों पर काम कर चुके चावड़ा तीन बार विधायक रहे हैं. उनकी गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ और निष्ठावान नेता के रूप में होती रही. अब अचानक उनके इस्तीफे से पार्टी को झटका लगा है. चावड़ा ने कहा कि वह पूरे देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है, लेकिन इस मुद्दे पर पार्टी के रुख से वह दुखी थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी की ओर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता ठुकराए जाने पर पर पार्टी के कुछ और नेताओं ने भी नाराजगी जाहिर की है.