Joharlive Team
- 2018 में सरदार पटेल की जयंती पर गुजरात के सरदार सरोवर डैम पर बनी थी प्रतिमा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था अनावरण.
- संघाई कॅापरेशन ऑर्गेनाइजेशन ने 8 अजूबों की लिस्ट में किया शामिल.
- 182 मीटर के साथ विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी.
रांचीः गुजरात में बनी सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा को संघाई कॅापरेशन ऑर्गेनाइजेशन ने 8 अजूबों की लिस्ट में शामिल किया है. भारत के विदेश मंत्री ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने संघाई कॅापरेशन ऑर्गेनाइजेशन के प्रयासों के लिए उनकी सराहना की है.
2018 में सरदार पटेल की 143वीं जयंती पर गुजरात के सरदार सरोवर डैम पर उनकी प्रतिमा बनी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका अनावरण किया था. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है. वश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से यह 89 मीटर ऊंची है.
3000 कारीगरों ने 3.5 साल में बनाई थी प्रतिमा –
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में 3000 कारीगर लगे थे. इसमें से 300 इंजीनियर भी थे. 3.5 साल में स्टैच्यू का निर्माण पूरा हो सका. इसके लिए 129 टन लोहे का इस्तेमाल हुआ है. स्टैच्यू के भीतर 4 बड़े लिफ्ट लगे हैं, जिसके माध्यम से लोग ऊपर जा सकते हैं. एक लिफ्ट की क्षमता 26 व्यक्ति की है, जो 30 सेकेंड में ही नीचे से ऊपर ले जाने में सक्षम है.
100 साल में बदल जाएगा स्टैच्यू का रंग –
आने वाले 100 सालों में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का रंग बदलकर हरा हो जाएगा. ऐसा इसलिए होगा कि कांसे का रंग समय के साथ बदलकर हरा हो जाता है. अभी इसका रंग कांसे के रंग का है.
स्टैच्यू के पास एक म्यूजियम, रेस्त्रां, होटल और गार्डेन भी है.