रांची: गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड लोगों को कुछ अनोखा करने का अवसर देता है. इसमें लोग रिकार्ड भी बनाते है. अब राजधानी के सेंट जेवियर्स स्कूल के कंप्यूटर टीचर को सबसे लंबी कंप्यूटर क्लास लेने का टारगेट दिया है. वहीं कंप्यूटर डिपार्टमेंट के एचओडी संतोष कुमार ने इसे चैलेंज की तरह लेते हुए 48 घंटे क्लास लेने का अपना टारगेट तय किया है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो उनकी 48 घंटे की क्लास लांगेस्ट कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्लास बन जाएगी. सेंट जेवियर्स स्कूल प्लस-2 के को-आर्डिनेटर और कंप्यूटर विभाग के एचओडी संतोष कुमार ने बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को उन्होंने जुलाई में आवेदन दिया था. नवंबर में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने उन्हें स्वीकृति दी. वहीं उनकी टीम की ओर से लांगेस्ट कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्लास का टाइटल दिया गया है. इससे पहले 24 घंटे का सबसे लंबा प्रोग्रामिंग क्लास लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने बताया कि हमें 30 से 40 घंटे क्लास लेने का टार्गेट दिया गया है.
हर फील्ड से लोग होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि यह क्लास पूरी तरह से कंप्लीट जावा की क्लास होगी. जिसमें 10,11,12 के बच्चे शामिल होंगे. चूंकि यह बच्चों के सिलेबस का हिस्सा भी है. इसलिए स्कूल के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं डॉक्टर, मीडिया के लोग और कई अन्य सेक्टर के लोग भी इसमें पार्टिसिपेट कर सकते है. अलग-अलग बैच में इनकी क्लास लगातार चलती रहेगी. 21 जनवरी से यह क्लास शुरू होगी जो 48 घंटे तक चलेगी. क्लास कई बैच में होंगे जिसमें नियमानुसार एक बैच में कम से कम 20 स्टूडेंट्स होने चाहिए. इस दौरान पूरी प्रक्रिया को देखने के लिए गवाह भी मौजूद रहेंगे. इस क्लास में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट मिलेगा.
ये भी पढ़ें: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा को लेकर डीईओ कार्यालय में बैठक, 1993 परीक्षार्थी होंगे शामिल