रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की समीक्षा के बाद बीते देर रात राजधानी की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए आईजी अखिलेश झा और डीआईजी अनूप बिरथरे सड़कों पर निकले. आईजी और डीआईजी मेन रोड, रांची-हजारीबाग रोड, बुटी मोड़ के अलावा कई चौक-चौराहों पर तैनात पीसीआर और पेट्रोलिंग में लगी गश्ती गाड़ी में पदाधिकारी को समय-समय पर वाहनों की जांच करने, किसी व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत डिटेन करने के अलावा गली-गली में गश्त लगाने का आदेश दिया है. इसके अलावा डीएसपी और थानेदार को हर दिन रात्रि के समय खुद से बैरिकेटिंग कर गाड़ियों की जांच अभियान चलाने का भी आदेश दिया है.

निरीक्षण के दौरान कई वाहनों की हुई जांच
देर रात निरीक्षण के दौरान आईजी और डीआईजी ने खुद से कई वाहनों की जांच की. रात्रि के समय मस्ती करने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए घरों में रहने को कहा. वहीं, अल्बर्ट एक्का चौक के समीप चौक पर लगने वाले ठेले-खोमचे वालों को भी हिदायत दिया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल स्थानीय थाना या फिर कंट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक को कॉल कर जानकारी देने को कहा है.

Share.
Exit mobile version