Johar Live Desk : IPL 2025 का 47वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस इस सीज़न में शानदार लय में नजर आ रही है. टीम ने अब तक 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ मजबूत स्थिति में है. उनका नेट रन रेट +1.104 है. गुजरात ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हराकर एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. अब टीम का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल कर प्लेऑफ की दौड़ में और मजबूत स्थिति में पहुंचना होगा. वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की स्थिति और भी खराब है. 9 मैचों में महज़ 2 जीत के साथ राजस्थान 4 अंकों पर है और -0.625 के नेट रन रेट के साथ 9वें पायदान पर खिसक गई है. ऐसे में राजस्थान के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है.
जयपुर की पिच और मौसम रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए मददगार रही है और यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को अधिक सफलता मिली है. अब तक इस मैदान पर IPL में खेले गए 59 मैचों में से 37 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. इस सीज़न में अब तक इस मैदान पर खेले गए दो मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 175-180 के आसपास रहा है.
मौसम की बात करें तो जयपुर में आज भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है और धूप तेज रहेगी, जिससे खिलाड़ियों को गर्मी के साथ-साथ खेल की चुनौती का भी सामना करना पड़ेगा.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
GT और राजस्थान के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से गुजरात ने 6 और राजस्थान ने सिर्फ 1 मुकाबला जीता है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच हुए हैं और दोनों बार गुजरात को जीत मिली है.
नजरें रहेंगी इन खिलाड़ियों पर
गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान और राहुल तेवतिया अहम भूमिका निभा सकते हैं, वहीं राजस्थान को जोस बटलर और युजवेंद्र चहल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. क्या राजस्थान आज अपने घरेलू मैदान पर वापसी कर पाएगी या गुजरात एक और जीत के साथ अपनी दावेदारी मजबूत करेगी – इसका जवाब कुछ ही घंटों में मिल जाएगा.
टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी, जिसमें 4K रिजॉल्यूशन और कई भाषा विकल्पों के साथ लाइव आंकड़े भी देखे जा सकते हैं.
संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स (RR) : रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, तुषार देशपांडे.
गुजरात टाइटंस (GT) : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा.
Also Read : झारखंड में 2 मई तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी