पलामू: बारात निकलने से पहले तरहसी थाना पुलिस ने दूल्हे पर यौन शोषण के आरोप के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दूल्हे पर एक तलाकशुदा महिला ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला पुलिस से लगातार गुहार लगा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बारात निकलने से पहले दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. तरहसी थाना क्षेत्र के रहने वाले करण सिंह पर तलाकशुदा महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में पीड़ित महिला ने टाउन महिला थाना प्रभारी को बताया कि शादी के नाम पर युवक ने उसका यौन शोषण किया है. अब शादी से इंकार कर रहा है और दूसरी शादी कर रहा है. शिकायत मिलने पर टाउन महिला थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरोपी युवक करण सिंह को गिरफ्तार किया है. करण सिंह की शादी शनिवार को होने वाली थी, इससे पहले ही पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
करण सिंह की बारात तरहसी से चैनपुर थाना क्षेत्र में जाने वाली थी. टाउन महिला थाना प्रभारी फिरदौस नाज ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.