Nalanda : नालंदा जिला में किराना दुकान को लेकर वर्षों से चला आ रहा विवाद 17 अप्रैल को हिंसक रूप ले बैठा. इस घटना में बेतरह जख्मी 60 वर्षीय दुकानदार मिथिलेश चौधरी की इलाज के दौरान बीती देर रात मौत हो गई. यह मामला चंडी थाना क्षेत्र के सैरा पर गांव का है. मृतक की शिनाख्त सैरा पर गांव निवासी मिथिलेश चौधरी के तौर पर की गई.
परिजनों ने बताया कि मिथिलेश चौधरी अपने घर के पास ही किराना दुकान चलाते थे. गांव की ही चंचला देवी की भी पास में किराना दुकान है. दोनों दुकानों के बीच प्रतिस्पर्धा को लेकर लंबे समय से विवाद था. मिथिलेश के बेटे अमरजीत कुमार ने बताया कि घटना के दिन (17 अप्रैल) घर में कोई नहीं था. उनकी मां और भांजी स्कूल गई थीं जबकि वे स्वयं बाजार में थे. उसी समय चंचला देवी और उनके परिजनों ने मिलकर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से मिथिलेश पर हमला कर दिया. जख्मी अवस्था में मिथिलेश को पहले चंडी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर बिहारशरीफ सदर अस्पताल और अंत में विम्स, पावापुरी रेफर किया गया. जहां बीती रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
चंडी थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि…
घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. चंडी थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच दुकानदारी को लेकर पहले से विवाद था. चंचला देवी पहले से दुकान चला रही थीं, लेकिन मिथिलेश चौधरी की दुकान जल्द लोकप्रिय हो गई थी. जिससे विवाद गहराता चला गया. पुलिस को दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
Also Read : BCCI Contract 2025 : ईशान को Grade-C और श्रेयस को Grade-B में मिली जगह