रांची : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ग्रीन कार्ड राशन योजना पूरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है. जिले में ग्रीन कार्डधारी पिछले आठ माह से चावल के इंतजार में हैं. इन लोगों को आठ माह से खाद्यान्न नहीं मिला है. राशन दुकानों पर जाने के बाद एक ही बात कही जा रही है कि अभी तक खाद्यान्न का आवंटन नहीं हुआ है.

कार्डधारियों से रोजाना राशन डीलरों की बकझक भी हो रही है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है. इसके अलावा राशन डीलरों को एसएफसी के कडरू गोदाम से भेजे जा रहे खाद्यान्न में प्रति बोरा 2 से 3 किलो चावल कम भेजा जा रहा है. इसकी भरपाई राशन डीलरों को करनी पड़ रही है. यह जानकारी फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को रांची के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (एसओआर) जेम्स सुरीन को दी.

प्रतिनिधिमंडल ने एसओआर को छह सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए इन समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया. एसओआर ने एक सप्ताह के अंदर कुछ समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानदेव झा, महामंत्री सूर्य प्रताप, अमित गुप्ता, सेराज अहमद, अमरावती वर्मा, उर्मिला, कांता देवी, अश्विनी कुमार सहित अन्य डीलर उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

 

 

Share.
Exit mobile version