जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के संवेदक बीवीजी द्वारा पांच महीनों बाद 12 सफाई कर्मियों की ग्रेच्यूटी का भुगतान आज 14 अक्टूबर को कर दिया गया. शनिवार को कुल 2 लाख 43 हजार की राशि तमाम मजदूरों के बीच बांटी गई. ग्रेच्यूटी पाकर मजदूरों के चेहरे खिल उठे. बता दें कि संवेदक द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा था. लेकिन ऐटक के प्रदेश सचिव अम्बुज ठाकुर के प्रयास से यह संभव हो पाया है.

क्या है मामला

बता दें कि ये सभी वैसे मजदूर हैं, जो विगत कोरोना काल के दौरान काम से बैठा दिए गए थे. तब से लगातार ये अपनी ग्रेच्यूटी के लिए संघर्ष कर रहे थे. पांच माह पूर्व इनकी आवाज को ऐटक के प्रदेश सचिव अम्बुज ठाकुर ने उप श्रमायुक्त के पास पहुंचाया और इन्हें न्याय दिलवाने की गुहार लगाई. इनके प्रयास से कई दौर की वार्ता के बाद उक्त संवेदक तमाम कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी देने पर राजी हुआ. शनिवार को कुल 2 लाख 43 हजार की राशि तमाम मजदूरों के बीच बांटी गई. ग्रेच्यूटी पाकर मजदूरों के चेहरे खिल उठे. अम्बुज ठाकुर ने टाटा मोटर्स प्रबंधन व बीवीजी प्रबंधन का आभार जताया है. साथ ही इसे मजदूरों की जीत बताई है.

Share.
Exit mobile version