Ranchi : राजधानी रांची से रिश्तों का तार-तार करने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां जमीन बेचने से रोकने पर एक पोते ने दादा को पीट-पीटकर मार डाला.
यह घटना अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल की है. पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पोते को अरेस्ट कर लिया है. वहीं, शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि हेसल निवासी सुनील महतो (पोता) जमीन बेचने पर आमादा था, जबकि उसके दादा 70 वर्षीय सुखुआ महतो तैयार नहीं थे और कागजात पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे. इससे नाराज होकर सुनील ने सुखुआ महतो की लाठी से पिटाई कर दी, जिससे देर रात उनकी मौत हो गई. आरोपी सुनील महतो के पिता रंजीत महतो की मौत दो वर्ष पहले ही तालाब में डूबने से हो गई थी. सुनील अपने पिता की इकलौती संतान है.
पहले भी की थी मारपीट, तोड़ दी थी कमर
दो माह पहले भी आरोपी पोता सुनील महतो जमीन बेचने को लेकर दादा की बेरहमी से पिटाई कर उनकी कमर तोड़ दी थी. दादा सुखुआ महतो रिक्शा चलाकर अपना पेट भरते थे. कमर टूटने के बाद से वह बिस्तर पर ही पड़े रहते थे.
Also Read: पुलिस अफसरों पर गिरी मधुबन झड़प की गाज, थाना प्रभारी समेत 2 सस्पेंड
Also Read: दवा दुकान से मिला करोड़ों का ड्रग्स, मालिक फरार
Also Read: महाकुंभ 2025 में झारखंड की बड़ी भागीदारी, बोकारो से भेज गया 9000 टन स्टील
Also Read: खरमास में भी बढ़ा सोना का भाव, चांदी 1 लाख पार, जानें आज का रेट
Also Read: इन दिग्गज नेताओं का जन्मदिन आज
Also Read: GST रिटर्न दाखिल करने वालों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन
Also Read: संपत्ति Tax न चुकाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Also Read: ओरमांझी जू में बाघ, शेर ले रहे हीटर का आनंद, हाथियों के लिए भी अलाव का इंतजाम