बोकारो : जिले के पेटरवार प्रखंड मे जैनियों के धर्म गुरु श्री प्रमाण सागर गुरु महाराज का आगमन हुआ. पुरे जैन समाज के महिला-पुरुष और बच्चे धर्मगुरु का अर्शीवाद पाने के लिए जैनधर्म शाला में जुट गए. सभी ने अपने धर्म गुरु का आशीर्वाद बारी बारी से प्राप्त कर खुश नजर आये. वहीं धर्म गुरु सम्मेद शिखर से पैदल विहार करते हुऐ अपने धर्म गुरु आचर्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज के दर्शानार्थ डोंगर गड़ (मध्यप्रदेश) जाने के क्रम मे पेटरवार पहुंचे. पैदल यात्रा के दौरान गुरु भक्त नरेश कुमार जैन के यहां इनकी आहार चर्या हुई. उन्हों ने बताया की गुरु महाराज सम्मेद शिखर से पैदल चलकर लगभग 900 किलोमीटर की पद यात्रा कर अपने गुरु महाराज के पास पहुंचेंगे. वहीं आचार्य श्री विधा सागर जी के अन्य सभी शिष्यों के वहां पहुंचने की संभावना बताई जा रही है. इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष मनोज कुमार जैन, शांति लाल जैन, अजय कुमार जैन, पदम चंद जैन, जितेंद्र कुमार जैन, मंजू देवी, सीमा देवी, दीपिका जैन, सहित कई धर्मवालम्बी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: शिवम बस लूटकांड मामले का हुआ खुलासा, चार गिरफ़्तार, 10 लाख कैश बरामद