गुमला: भगवान श्रीराम के प्रति आस्था की पाराकाष्ठा आज गुमला शहर के सड़कों पर दिखा. करीब 20 हजार से अधिक की संख्या में शहरवासी भगवान राम की आस्था व भक्ति में सराबोर होकर सड़कों पर थिरके. श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सनातन मंच गुमला के बैनर तले गुमला में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जय श्री राम, राम लखन जानकी, जय बोलो हनुमान की, सियाबर राम चंद्र की जय, एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम के गगन भेदी जयकारे से शहर गूंजता रहा. शोभायात्रा में बच्चे, जवान, महिला हो या पुरूष, सभी राम आएंगे हम अंगना सजाएंगे जैसे गीतों पर उत्साह के साथ जमकर थरके. भगवा ध्वज से शहर लहराता रहा.
शोभायात्रा बस डिपो दुन्दुरिया से आरंभ हुई. जो विभिन्न मार्गो से होते हुए संध्या करीब 4:30 बजे श्री बड़ा दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच भंडारे में प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव, जिला परिषद के अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, विनय कुमार लाल सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी शामिल हुए. पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
ये भी पढ़ें: टुंडी में भगवा झंडा लगाने को लेकर बवाल, मारपीट में कई घायल