जामताड़ा: केंद्रीय विद्यालय संगठन के तत्वावधान में केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में प्राथमिक विभाग की ओर से ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’ अर्थात् पितामह-पितामही दिवस बड़े उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य मीना कुमारी तिर्की ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को उनके मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए यह सबसे बड़ी खुशी का दिन है. हमारा विद्यालय में दादा-दादी दिवस मना रहा है. यह सर्वाधिक हर्ष की बात है. बच्चे भावनात्मक रूप से दादा-दादी के सर्वाधिक करीब होते हैं.
इसके बाद प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद साह ने वहां उपस्थित अतिथियों और आगंतुक दादा-दादियों का अभिनंदन करते हुए अपना स्वागत वक्तव्य दिया. प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधान से सुसज्जित होकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबके मन को मोहित कर लिया. नन्हें-नन्हें बच्चों ने कार्यक्रम में समूह नृत्य, समूह गान, समूह गीत इत्यादि को प्रस्तुत कर समा बांध दिया. वहीं कुछ दादाओं ने अपने विचार वक्तव्य किए. अविभावक ने अपने सुंदर और सुकोमल और प्रेरक विचारों से बच्चों को प्रभावित किया.
इसके बाद सभी के लिए ‘पासिंग द बॉल’ नामक एक मनोरंजक खेल का आयोजन मंगल मरांडी के द्वारा कराया गया. जिसमें मुख्य अतिथि सहित वहां उपस्थित सभी सदस्यों ने भाग लिया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दादा-दादी को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की संचालिका दीपिका कुमारी व ऋतु यादव थी. इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक सुभाष चंद्र यादव, सोमनाथ दत्ता, अंकित साह, गौतम, इफ्तेखार, अंजली शर्मा, वीना यादव, तपन भंडारी, बीरेंद्र कुमार रॉय आदि शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें: कल्पना सोरेन से मिले राहुल गांधी, कहा- एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे