जामताड़ा : जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत सोनवाद गांव में सोलह आना ग्राम समिति के तत्वावधान में श्री गणेश मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. जिसमें महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से शामिल हुए. कलश यात्रा का शुभारंभ गांव के मंदिर से हुआ जो पूरे गांव में घूमते हुए वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ. वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा को गांव के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन बताते हुए कहा कि इस मंदिर का निर्माण गांव की एकता और धार्मिक आस्था को और मजबूत करेगा. उन्होंने आयोजन समिति और गांववासियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का धार्मिक आयोजन होना और भव्य मंदिर का निर्माण होना हम सभी सनातनियों के लिए बड़ा ही गर्व की बात है. इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन में हम सबको बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. अपने इच्छा शक्ति के अनुरूप सहयोग करना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भक्ति गीतों के साथ उत्सव का आनंद लिया, और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा के बाद हवन-पूजन और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया. मौके पर मुख्य रूप से सहदेव दांं, मनोरंजन दे, शंकर दे, माथुर दे, बाबुल दांं, काजल दां, अमित दे, सीताराम दे सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.