रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में बनने वाले झारखंड भवन की आधारशिला रखी. यह शिलान्यास समारोह सोमवार को ऑनलाइन किया गया.

दिल्ली के बाद दूसरा झारखंड भवन होगा

मुंबई में यह भवन सेक्टर 30A, वाशी, नवी मुंबई में स्थित होगा. यह झारखंड का दूसरा भवन है, जिसमें से पहला हाल ही में दिल्ली में उद्घाटन किया गया था.

समारोह में ये मंत्री भी रहे मौजूद

इस अवसर पर मंत्री रामेश्वर उरांव और मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद रहे. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस भवन के निर्माण से झारखंड के विकास और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, और यह राज्य के हितों का प्रतिनिधित्व करेगा.

 

Also Read: बाबूलाल मरांडी ने रिम्स पहुंचकर जाना बीजेपी सांसद की सेहत का हाल, हार्ट अटैक के बाद भर्ती हुए हैं कालीचरण सिंह

Share.
Exit mobile version