रामगढ़: नमामि गंगे योजना के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के रूप में मनाया जा रहा है. इसी क्रम में उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर 30 सितंबर शनिवार को शाम 5:30 बजे से रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र अंतर्गत दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में वीडियो संदेश जारी करते हुए उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से 30 सितंबर को गंगा आरती में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन रामगढ़ शहर अंतर्गत थाना चौक के समीप गांधी घाट को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करेगा. इसके बाद गांधी घाट पर भी नियमित रूप से आरती का आयोजन किया जा सकेगा. वहीं पर्यटकों व जिले वासियों के लिए वोटिंग, बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद की सुविधाएं आदि भी वहां उपलब्ध होंगी. इसे लेकर भी उपायुक्त ने जिले वासियों से सुझाव मांगे है.