जामताड़ा :जामताड़ा शहर के नामुपाड़ा में एक भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों रोजेदारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन समाज सेवी सह नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड जस्टिस मूवमेंट के राष्ट्रीय सचिव हाफिज एहतशामूल मिर्जा की ओर से किया गया। इस मौके पर सभी रोजेदारों ने दुआ की। दावत-ए-इफ्तार के दौरान पहले एक विशेष दुआ कराई गईं।
इस मौके पर मौलाना इरशाद ने इस आयोजन को एक सामूहिक भाईचारे का प्रतीक बताया और सभी रोजेदारों को रमज़ान के महत्व पर रोशनी डाली। इस मौके पर आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इफ्तार के बाद सभी रोजेदारों ने मगरिब की नमाज अदा की। आयोजन में शिरकत करने वाले लोगों ने इसे एक शानदार अनुभव बताया और समाजसेवी एहतशामूल मिर्जा की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने रमज़ान के पाक महीने के संदेश को आत्मसात करने और आपसी एकता व सौहार्द को बढ़ावा देने की अपील की। दावत-ए-इफ्तार के दौरान उपस्थित सभी रोजेदारों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें इफ्तारी का इंतजाम बेहद खास और सुसज्जित था।
इफ्तार में मौजूद लोगों ने न केवल सामूहिक दुआ की, बल्कि रमज़ान के इस पवित्र माह की बुनियादी सीख, जैसे दानशीलता, धैर्य और इंसानियत की भावना को अपनाने का संकल्प भी लिया। इस आयोजन ने एक बार फिर दिखाया कि कैसे रमज़ान का महीना लोगों को आपसी मोहब्बत और एकता के धागे में पिरोता है। मौके पर मुफ्ती मोहम्मद सिद्दीक मुफ्ती फजलुर रहमान मौलाना मुश्तक मौलाना इरशाद मौलाना अजीमुद्दीन मौलाना सद्दाम फारूक अंसारी जलालुद्दीन अंसारी सनाउल अंसारी सहित काफी संख्या में रोजेदार मौजूद थे।
Also read:जामताड़ा में साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार…
Also read:जामताड़ा सेंट्रल जेल का DC, SP ने किया औचक निरीक्षण
Also read: जामताड़ा के लोगों ने इस संगठन के संयुक्त प्रयास से किया स्वैच्छिक रक्तदान
Also read:जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराध गिरोह का किया भंडाफोड़, चार शातिर धराये