रांची: हरमू रोड पर स्थित सत्य अमर लोक पूजा पंडाल ने इस वर्ष अपने 46 वर्षों का सफर पूरा कर लिया है. 1978 में छोटे रूप में शुरू की गई इस पूजा पंडाल ने आज विशाल आकार ले लिया है. इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल को काल्पनिक मंदिर का भव्य रूप दिया जा रहा है.
पंडाल 60 फुट चौड़ा और 70 फुट ऊंचा होगा, जिसे झाऊ फल, फूल और छाल से सजाया जा रहा है. निर्माण के मुख्य कारीगर अशोक सामंता, जो मेदिनीपुर के लालट गांव से हैं, ने बताया कि पिछले 2 महीने से गांव में पंडाल निर्माण की तैयारी चल रही थी. वर्तमान में 36 कारीगर 36 दिन में पंडाल का निर्माण कर रहे हैं.
दुर्गा मां की भव्य प्रतिमा का निर्माण बंगाल के मेदिनीपुर में किया जा रहा है. प्रतिमा 16 फिट ऊंची और 24 फीट चौड़ी होगी, जिसका निर्माण लगभग 25 दिन में पूरा होगा. मुख्य मूर्तिकार अनूप गोराई हैं. सत्य अमर लोक पूजा पंडाल के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सचिव कमल गुप्ता, और कोषाध्यक्ष रवि नारसरिया हैं. संरक्षक के रूप में चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, विधायक सत्येंद्र नारायण सिंह, ओम प्रकाश राजगढ़िया, और श्याम सुंदर गोयल शामिल हैं. पूजा को सफल बनाने में करीब 50 सदस्य जुटे हुए हैं.