रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए राज्य में पांच लाख फलदार वृक्ष लगाने के लक्ष्य की शुरुआत की. धुर्वा स्थित JEPC के मुख्यालय में प्रशासनिक पदाधिकारी जयंत मिश्रा ने यूनियन बैंक और उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पौधारोपण महाअभियान की शुरुआत की. इस मौके पर जयंत मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना और उसे स्वच्छ बनाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है. आज विश्व में जलवायु परिवर्तन एक चुनौती बन गया है, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के असर को कम करने के लिए यह आवश्यक है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाए. उन्होंने अन्य सामाजिक एवं निजी क्षेत्र में कार्यरत संस्थानों से भी आगे बढ़कर इस महाअभियान में शामिल होकर अधिक से अधिक पेड़ दान करने की अपील की.

सरकारी स्कूलों में कम से कम 10 पेड़ लगाने का लक्ष्य

जयंत मिश्रा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य के सरकारी स्कूलों में कम से कम 10 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए स्कूलों के ईको क्लब को अनुदानित राशि के रूप में 23 करोड़ 2 लाख 31 हज़ार 500 रुपये उपलब्ध करा दी गयी है, साथ ही मनरेगा अभिसरण के माध्यम से भी इस लक्ष्य को हासिल किया जाएगा. ईको क्लब की गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप 1000 विद्यालयों को प्रोत्साहित किया जाएगा, साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक जिले से 5 यानी कुल 120 विद्यालयों का राज्य में चयन कर उन्हें राज्यस्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा.

स्कूलों में ग्राफ्टेड पेड़ लगाने का निर्देश

जेईपीसी ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि स्कूलों में बड़े आकार के ग्राफ्टेड पेड़ लगाए जाएं. इन पेड़ों की सुरक्षा, देखभाल, पानी, खाद आदि सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हाउस और ईको क्लब के ऊपर होगी. वैसे वृक्षों को प्राथमिकता दी जाए जो फलदार हो, मध्याहन भोजन में जिनका उपयोग किया जा सके या जो पेड़ पर्यावरण के दृष्टि से लाभदायक हो. यदि वन विभाग में ऐसे पेड़ो की व्यवस्था ना हो, तो अभिभावक या शिक्षक ऐसे पौधा बाजार से खरीदकर स्कूलों में लगा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा, पति की दीर्घायु की कामना के लिए महिलाओं ने रखा व्रत

Share.
Exit mobile version