धनबाद: गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर पुलिस ने आईटीआई घोड़ा मुर्गा की ओर से आ रही गाड़ी संख्या JH10-CN-9506 को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देख वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया. काफी प्रयास करने के बाद भी वह नहीं पकड़ा गया. जिसके बाद गाड़ी को पुलिस ने अवैध कोयला लदा वाहन जब्त किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जंगलपुर निवासी मंजूर अंसारी, बगसुमा निवासी सोने अंसारी, रफी अंसारी एवं जंगलपुर निवासी राहुल अंसारी के खिलाफ प्राथमिक कि दर्ज की है.
जप्त वाहन पर लगभग 5 टन कच्चा कोयला लदा है. मंजूर अंसारी के बारे में बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति क्षेत्र बदल-बदल कर कोयला का अवैध कारोबार करता है. निरसा थाना अंतर्गत सोनवाद में भी इसका अवैध कारोबार चल रहा है. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: पंचायत स्तर पर वोटरों से संपर्क साधने का नेताजी को मिला टास्क, वरीय नेता भी संभालेंगे मोर्चा
ये भी पढ़ें: आम लोगों की संपत्ति जब्त करने का इरादा रखती है कांग्रेस: योगी आदित्यनाथ
ये भी पढ़ें: पटना में युवा जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या, एक साथी गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह ने कैसरगंज से फिर चुनाव लड़ने के दिए संकेत, कहा- मैं एक मजबूत दावेदार