धनबाद: कल (3 जनवरी) धनबाद शहर के रणधीर वर्मा चौक पर शहीद रणधीर वर्मा के 34वें शहादत दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष गंगवार इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि आज की गई हैं.
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो करेंगे. धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झरिया की विधायक रागिनी सिंह और बाघमारा के विधायक शत्रुध्न महतो भी इस आयोजन में शामिल होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत एक संगीतमय श्रद्धांजलि से की जाएगी, जो कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी.
गौरतलब हैं कि रणधीर वर्मा ने 1980 में बैंक डकैती के दौरान खालिस्तानी उग्रवादियों से मुठभेड़ करते हुए शहादत दी थी. उन्होंने अपनी जान की आहुति देकर तीन डकैतों को मौत के घाट उतार दिया था, जिनमें से एक को मौके पर ही ढेर कर दिया गया था. उनकी वीरता को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.
शहीद रणधीर वर्मा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण 1994 में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों और राज्य के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही हैं.
Also Read: बुजुर्ग महिला की बेरहमी से ली गई जान, सिर कटी बॉडी नदी किनारे मिली, जानें पूरा मामला