रांची : रांची के आर्यभट्ट सभागार रांची विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मौजूद थे. दीप प्रज्वलित करने के बाद उन्होंने नए वोटरों को मतदाता पहचान पत्र दिया. वहीं सीनियर सिटीजन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुड़े कई पदाधिकारी को सम्मानित भी किया.
राज्यपाल ने कहा कि हम सब जानते हैं हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मतदाता होने का गौरव प्राप्त है. जैसा कि बताया गया है चुनाव आयोग मतदाता के मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बहुत सारे सरल तकनीक विकसित कर रहा है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 2024 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होना है. इसे लेकर मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम प्रकाशित किया जा चुका है. मतदाता इस सूची में अपना नाम देख ले ताकि आने वाले समय में वे अपने मतदान का प्रयोग कर सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह भी अभिलंब मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लें.
इसे भी पढ़ें: आपके दिए आइडिया को BJP मेनिफेस्टो में करेगी शामिल, NaMo ऐप पर दें अपनी राय