साहेबगंज: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मंगलवार को साहेबगंज के भोगनाडीह गांव पहुंचे और शहीदों की श्रद्धांजलि अर्पित की. भोगनाडीह में उन्होंने सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले राज्यपाल ने बोरियो से बरहेट और फिर भोगनाडीह गांव की यात्रा के दौरान पचकटिया में स्थित शहीद कांति स्थल पर भी पुष्प अर्पित कर नमन किया. साहेबगंज उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह और वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने राज्यपाल का स्वागत किया. राज्यपाल गंगवार ने शहीद कांति के वंशज मंडल मुर्मू और मनोज मुर्मू के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिवार को मिलने वाले सरकारी लाभों की जानकारी ली. राज्यपाल ने कहा कि सिदो-कान्हू को पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित करता है. आजादी के संघर्ष में उनकी अहम भूमिका थी जिसे शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने तीर-धनुष लेकर देश की आजादी के लिए संघर्ष किया. इस कार्यक्रम में एसडीओ अंगरनाथ स्वर्णकार, एसडीपीओ मंगल सिंह जमुदा, विमल कुमार त्रिपाठी, बीडीओ अंशु कुमार पांडे और दिवेश कुमार द्विवेदी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.