रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने राज्य में चल रहे राजनीतिक हलचल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभी चीजें केवल कागजी हैं. उन्होंने कहा कि जो भी गलत करेगा उसे कानून का सामना करना पड़ेगा. राज्यपाल ने कहा कि राजभवन की नज़र सिर्फ राज्य की कानून व्यवस्था पर है. लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां की व्यवस्था ठीक नहीं है, जो चिंता का विषय है.
महाधिवक्ता पहुंचे थे सीएम आवास
इससे पहले झारखंड की राजनीति में भूचाल के बाद मंगलवार की सुबह महाधिवक्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे थे. महाधिवक्ता के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने के बाद से कयासों का माहौल जारी है. अनुमान लगाया जा रहा है मुख्यमंत्री कई मुद्दों पर महाधिवक्ता से वार्ता कर रहे है. हालांकि, फिलहाल इस मामले में कोई पुष्टि करने को तैयार नहीं है कि महाधिवक्ता का अचानक मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचना किस बात की ओर इशारा कर रही है.
कल सीएम ने बुलाई विधायक दल की बैठक
सीएम हेमंत सोरेन ने तीन जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि झारखंड की राजनीति पर चर्चा हो सकती है. लैंड स्कैम मामले में सीएम हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए ईडी की दो दिन की डेडलाइन खत्म होने के बाद से ही झारखंड की राजनीति गरमाई है. सीएम ने कल 3 जनवरी को अपने आवास पर शाम 4.30 बजे गठबंधन विधायक दल की बैठक बुलायी है. संभावना जतायी जा रही है कि कल कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति भी बन सकती है.
ये भी पढ़ें: निशिकांत ने शेयर की SC जजमेंट की कॉपी, छह माह के अंदर विधायक नहीं बनी तो कल्पना का सीएम बनना मुश्किल