रामगढ़: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बुधवार को रामगढ़ जिले के कुजू पूर्वी पंचायत सचिवालय मांडू पहुंचे और ग्रामीणों के साथ एक संवाद किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. पंचायत भवन परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया. राज्यपाल ने स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त हो रहा है, इसकी समीक्षा की. उन्होंने ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अपने बच्चों को शिक्षित करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यदि सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत है तो इसकी सूचना उन्हें दें. जिससे कि सुधार की दिशा में कदम उठाए जा सकें.
राज्यपाल ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत माताओं और बहनों को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लगभग 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि देश ने कोविड-19 महामारी का सामना किया है. स्वच्छ पेयजल के मुद्दे पर राज्यपाल ने स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त की और हर घर को नल से स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के प्रयासों की जानकारी दी. प्रदूषण की समस्या पर एक स्थानीय पत्रकार की आपत्ति पर, उपायुक्त ने बताया कि यह क्षेत्र माईनिंग क्षेत्र है और प्रदूषण कम करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. राज्यपाल ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और हेल्थ कार्ड वितरित किए. उन्होंने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड राज्य आजीविका मिशन के तहत सखी मंडल के सदस्यों को 57 लाख रुपये का चेक सौंपा. इसके अतिरिक्त, छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण भी किया गया.
इस अवसर पर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए जिला प्रशासन द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति से उपस्थित लोगों को अवगत कराया.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.