रांची:  बेड़ो के रहने वाले पद्मश्री सिमोन उरांव के लकवाग्रस होने की शिकायत के बाद शुक्रवार को रिम्स में भर्ती कराया गया. अस्पताल के साइकोलॉजी विभाग के दूसरे तल्ले पर स्थित न्यूरोलॉजी वार्ड में उनका इलाज डॉ गोविंद माधव की देखरेख में चल रहा है.

सिमोन उरांव की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही शनिवार को राज्यपाल रमेश बैस उनके स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे. इस दौरान रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, डीन डॉ विवेक कश्यप समेत विभाग के चिकित्सक मौजूद रहे.

सिमोन उरांव से मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने उनका हाथ थाम कर उन्हें अपनी उपस्थिति का एहसास दिलाया. राज्यपाल ने कहा कि आप जल्द स्वस्थ होंगे. साथ ही उनके परिजनों से इलाज की व्यवस्था को लेकर जानकारी भी ली.

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली कि पद्मश्री सिमोन उरांव को लकवा मार दिया है. वे उनसे मिलने के लिए रिम्स पहुंच गए. उन्होंने कहा कि दो दिन के इलाज में उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है.

पद्मश्री सिमोन उरांव का इलाज कर रहे न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ गोविंद माधव ने कहा कि चक्कर आने के बाद उनकी आवाज लड़खाने लगी थी. वह बोल भी नहीं पा रहे थे.

उनका दाहिना हाथ और दाहिना पैर कमजोर होकर काम करना बंद कर दिया है. यह समस्या बीपी बढ़ने के कारण हुई. उन्होंने बताया कि ब्रेन में ब्लड क्लॉट कर गया था, जिस कारण स्ट्रोक की समस्या हुई.

उन्होंने कहा कि सिटी स्कैन कराने के बाद इलाज शुरू किया गया है. अगले दो-तीन दिनों में सेहत में और सुधार होगी. जिसके बाद उन्हें निरंतर दवाइयां लेनी पड़ेगी.

Share.
Exit mobile version