रांची। राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राज भवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं दूसरी ओर राज्यपाल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी, विधानसभा सदस्य सीपी सिंह, महापौर डॉ. आशा लकड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।