रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत इंडी गठबंधन के नेता रांची स्थित राजभवन पहुंचे. राजभवन के आमंत्रण पर ये लोग पहुंचे थे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दिया है. वहीं हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण भी होगा. जेएमएम के सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 7 जुलाई को हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण होने की संभावना है. बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कल राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. वहीं अपने समर्थन में विधायकों की पूरी लिस्ट उन्हें सौंपी थी. गुरुवार को सुबह राजभवन से हेमंत सोरेन को सरकार बनाने का न्योता भेजा था. इसके लिए ही गठबंधन के नेता भी राजभवन पहुंचे है. जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी से पहले उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था. वहीं उनके इस्तीफे के बाद चंपाई सोरेन को विधायक दल का नेता चुनते हुए नई सरकार के गठन का दावा पेश किया गया था. चंपाई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी. पांच महीने उन्होंने सरकार चलाई. 28 जून को जेल से हेमंत सोरेन के बाहर आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही सत्ता परिवर्तन होगा. और हुआ भी ऐसा ही. एकबार फिर से हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम बनेंगे. वहीं उनके साथ नई कैबिनेट भी शपथ लेगी.