रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को एक्सपो-2023 मेले का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने मेले की तारीफ की और कहा कि रांचीवासियों को इस मेले का इंतजार रहता है. जेसीआई की ओर से यह आयोजन काफी भव्य तरीके से किया जाता है. इस मेले में बड़ों के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन का भी ख्याल रखा जाता है.

रचनात्मकता और उद्यमिता का उत्सव भी है, एक्सपो

राज्यपाल  ने कहा कि पूरा विश्व एक तरह से ग्लोबल विलेज बन गया है. वैश्वीकरण के इस दौर में विकास के लिए प्रतिस्पर्धा में शामिल होना होगा. नित्य नए विकसित हो रही नई तकनीक, नए उत्पाद एवं नवोन्मेषी विचार को अपनाना होगा. जेसीआई, रांची द्वारा ‘एक्स्पो उत्सव 2023’ का आयोजन केवल एक प्रदर्शनी मात्र नहीं है, बल्कि रचनात्मकता और उद्यमिता का उत्सव भी है.

औद्योगिक विकास से रोजगार का सृजन होता है और लोगों को रोजगार मिलता है

राज्यपाल ने कहा कि औद्योगिक विकास से रोजगार का सृजन होता है और लोगों को रोजगार मिलता है. झारखण्ड एक खनिज प्रधान राज्य है और यहाँ उद्योगों के विकास की व्यापक संभावनाएं हैं. नई सोच, नई अवधारणाएं, नई परिकल्पनाएं और नए प्रयोगों के साथ राज्य एवं देश को आगे बढ़ाने का कार्य युवाओं के कंधे पर हैं. आगे बढ़ने के लिए संघर्ष भी करना पड़े तो आत्मविश्वास के साथ संघर्ष करें. सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने इस परिप्रेक्ष्य में महान कलाकार रजनीकान्त का भी उदाहरण दिया कि कैसे वे संघर्ष कर ऊंचाइयों के इस आयाम पर पहुंचे हैं.

सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खरीदारी का आनंद ले सकते हैं

मोरहाबादी मैदान में लगे इस मेले का सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खरीदारी का आनंद ले सकते हैं. एक्सपो में मेला में 300 से अधिक स्टॉल धारक अपना स्टॉल लगा रहे हैं. इस बार बच्चों और महिलाओें के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावे कार्यक्रम और फैशन शो का भी आयोजन किया गया है.

एक्सपो उत्सव 2023 में मिसेज रांची एक्सपो का भी आयोजन

एक्सपो उत्सव 2023 में इस बार मिसेज रांची एक्सपो का भी आयोजन किया जाएगा. जो शाम 4:00 बजे से होगा इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए केवल 1000 का चार्ज रखा गया है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पार्टिसिपेंट्स को एक वेस्टर्न आउटफिट एवं एक इंडियन आउटफिट में अपना फोटो व्हाट्सएप करना होगा, जिनमें से केवल 30 पार्टिसिपेंट्स का ही फाइनल राउंड के लिए सिलेक्शन होगा. हिस्सा लेने के लिए को दिए गए नंबर 8877992233, 9905398433, 7766913577 पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.

इन प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन

ट्रेजर हंट 13 अक्टूबर 3:00 बजे

डॉग शो 13 अक्टूबर 3:30 बजे

एक्सपो सुपर तंबोला 13 अक्टूबर 6:00 बजे

हेल्दी बेबी एंड मॉम शो 14 अक्टूबर 11:00 बजे

मिसेज एक्सपो रांची 12 अक्टूबर 4:00 बजे

वॉइस ऑफ एक्सपो 14 अक्टूबर 3:00 बजे

फैशन शो 14 अक्टूबर 7:00 बजे

पेंटिंग कंपटीशन 15 अक्टूबर 11:00 बजे

फैंसी ड्रेस कंपटीशन 15 अक्टूबर 3:30 बजे

डांस कंपटीशन 15 अक्टूबर 5:30 बजे

इसे भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने बक्सर रेल हादसे पर जताया दुख, बोले-मृतकों के परिजनों को देंगे 4-4 लाख

Share.
Exit mobile version