रांची: 73वां गणतंत्र दिवस बुधवार को झारखंड में हर्षोल्लास से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम रांची और दुमका में आयोजित किए गए. जहां क्रमशः राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ध्वजारोहण किया. दोनों ने क्रमशः परेड का निरीक्षण किया और तिरंगे को सलामी दी. बाद में लोगों को 73 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. राज्यपाल रमेश बैस ने ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राज्यवासियों को संबोधित किया. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि आज के दिन हमें आत्ममंथन करना चाहिए कि संविधान ने हमें जो शक्ति दी है उसका हमें कैसे उपयोग करना है. उन्होंने यहां राज्य सरकार के कामकाज भी गिनाए. राज्यपाल ने कहा कि पिछले 2 वर्ष में झारखंड सरकार ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं.
राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि कृषि पाठशाला के जरिये किसानों को समृद्ध करने के तरीके बताए जा रहे हैं. धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को 50 प्रतिशत भुगतान तत्काल किया जा रहा है. सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके तहत स्थानीय लोगों की नियुक्ति को प्राथमिकता दी गई है.निजी क्षेत्र की नौकरियां 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित की गईं हैं. सरकार औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए औद्योगिक निवेश नीति 2021 लाई है.
राज्य सरकार ने नियुक्ति वर्ष 2021 में नियुक्ति नियमावली में बदलाव कर स्थानीय युवाओं को अवसर प्रदान किया है. कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पेयजल,सड़क और आवास सुविधा बेहतर की है. आवास योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है.अब तक 5 लाख आवासों का निर्माण हो चुका है. महिलाओं को सशक्त करने के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाये हैं. हड़िया दारू बेचनेवाली महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए सरकार ने फूलो झानू योजना चला रखी है.
राज्यपाल ने कहा कि समाज के दुर्बल और गरीब लोगों का जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं. धोती साड़ी और लूंगी योजना से लोगों को लाभ मिलेगा. सरकार ने गरीब लोगों को दोपहिया वाहन में पेट्रोल भराने के लिए पूर्व घोषित पेट्रोल सहायता राशि की आज से शुरुआत कर दी है. सरकार ने आदर्श विद्यालय खोलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की पहल की है.पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत कर सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तंम्भ को इससे आच्छादित करने का काम किया है.
कोरोना के कारण मोरहाबादी मैदान में सीमित संख्या में लोग गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए. दर्शक दीर्घा से लेकर वीआईपी गैलरी तक में लोग मास्क लगाए बैठे दिखे. गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में गांधीजी के अनुयायी टाना भगत भी मौजूद थे. मुख्य मंच पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल,डीजीपी नीरज सिन्हा, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का आदि मौजूद थे.
राज्यपाल रमेश बैस ने ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल रमेश बैस ने तिरंगे को सलामी दी. राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और ध्वजारोहण के बाद लोगों को बधाई दी. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और राज्य पुलिस के जवान, पदाधिकारियों को सम्मानित किया.