रांची:  झारखंड विधानसभा आज अपनी 23वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर दो दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन होगा.  समारोह का उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे. इस दौरान बतौर मुख्‍य अतिथि मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता विस अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो करेंगे. 23 नवंबर को शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय कलाकारों के लोक गायन और संगीत से होगी.

गायक जावेद अली व गजल गायक कुमार सत्यम के गजलों का लुत्फ़ उठाएंगे लोग

कार्यक्रम में सिंगर जावेद अली और गजल गायक कुमार सत्यम के गजलों का लोग लुत्फ उठायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम हास्य कलाकार रविंद्र जॉनी के व्यंग्य के तीर भी चलेंगे. 22 नवंबर को स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक नलिन सोरेन समेत मंत्री और सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायक मौजूद रहेंगे.

 रामचंद्र सिंह को दिया जायेगा उत्कृष्ट विधायक का सम्मान

इस साल मनिका के विधायक रामचंद्र सिंह को उत्कृष्ट विधायक के रूप में चुना गया है. इन्हें बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. इन्हें मुख्यमंत्री के हाथों 51 हजार रुपये प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा. रामचंद्र सिंह कांग्रेस विधायक हैं. वे मनिका विधानसभा से तीसरी बार विधायक चुने गये हैं. समारोह में उत्कृष्ट विधायक के साथ छह कर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा.

इन कर्मियों को किया जायेगा सम्मानित

इन कर्मियों को 21 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो दिया जायेगा. सम्मानित होने वाले कर्मियों में संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार मिश्रा, अवर सचिव विष्णु पासवान, प्रशाखा पदाधिकारी निलेश कुमार सिंह और नियाज अहमद, वरीय सचिवालय सहायक तापस कुमार यादव और अनुसेवक माइकल लकड़ा हैं. समारोह में नक्सली घटनाओं में मारे गये राज्य के शहीद जवानों के परिजनों, 10 वीं व 12 वीं के टॉपर, उत्कृष्ट खिलाड़ियों और चंद्रयान मिशन से जुड़े झारखंड के वैज्ञानिकों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जायेगा.

Share.
Exit mobile version