रांची : सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “भारत अनाथों का देश नहीं कि कोई भी आए और यहां बस जाए. इसे हमें स्टीम लाइन करना होगा”. उन्होंने ये बातें रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह से वापस लौटने के क्रम में कही. इस दौरान इसे लागू करने के समय पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब कोई भी कानून आता है तो सवाल तो उठते हैं. लेकिन इन सबसे अलग हमें इसके पीछे का मकसद को भी समझना होगा.

इसे भी पढ़ें: 8 सूत्री मांगों को लेकर नशा उन्मूलन महिला समिति का धरना, पुलिस ने खदेड़ा, कई घायल

Share.
Exit mobile version