रांची : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पुराने जेल मोड़ स्थित तिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने साम्राज्यवाद के खिलाफ और जल, जंगल और जमीन के लिए काम किया. उन्होंने सबसे पहले बताया कि आदिवासियों को अपने हक के लिए कैसे आवाज उठानी चाहिए. उनके बताए मार्ग पर आज भी लोग चल रहे हैं. उनके संघर्ष के कारण ही जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए सीएनटी और एसपीटी जैसे कानून बने. लोगों को बिरसा मुंडा के संघर्ष से प्रेरणा लेने की जरूरत है.

 

Share.
Exit mobile version