रांची: चाईबासा के गोइलकेरा स्थित हाथीबुरु में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट मामले में शहीद जवान सीआरपीएफ -94 बटालियन के जवान संतोष उरांव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

क्या है मामला

चाईबासा में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 94 बटालियन का जवान संतोष उरांव शहीद हो गए थे. जबकि, सीआरपीएफ 60 बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल थे. घायल जवानों में जयंता नाथ और वितनी शामिल हैं. दोनों जवान नॉर्थ ईस्ट के रहने वाले हैं. फिललाल घायलों का इलाज आर्किड अस्पताल में चल रहा हैं. इधर, चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि दोपहर के समय नक्सल अभियान पर निकले सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी ब्लास्ट किया हैं. इलाके में अभियान को तेज किया गया हैं.

Share.
Exit mobile version