रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी से मुलाकात की और उन्हें राज्य के अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति मिलने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने कहा कि नितिन मदन कुलकर्णी के प्रशासनिक अनुभव और कार्यकुशलता का लाभ राज्यवासियों को अवश्य मिलेगा.
राज्य सरकार ने नितिन मदन कुलकर्णी और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को मुख्य सचिव (सीएस) के पद पर पदोन्नति दी है. यह पदोन्नति 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी, हालांकि दोनों अधिकारी अपने वर्तमान पदों पर ही बने रहेंगे.
इसके साथ ही, केंद्र सरकार के अधीन प्रतिनियुक्त सत्येंद्र सिंह को भी मुख्य सचिव रैंक में प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.
कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने इसके अलावा 13 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव रैंक में प्रोन्नति दी है. इनमें रविशंकर शुक्ला, नेहा अरोड़ा, संदीप सिंह, संजीव कुमार बेसरा, अजयनाथ झा, अक्षय कुमार सिंह, मनमोहन प्रसाद, कुमुद सहाय, रविरंजन, शशि भूषण मेहरा, प्रदीप तिग्गा, पूनम प्रभावती और मनोहर मरांडी शामिल हैं. सभी अधिकारी अपने वर्तमान पदों पर प्रोन्नत होकर काम करते रहेंगे.
झारखंड प्रशासनिक सेवा से 9 आईएएस अफसरों को पदोन्नति मिलने के बाद अगले साल नए पदों पर नियुक्त किया जा सकता है. इसके अलावा, गैर-प्रशासनिक सेवा से भी 7 अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति मिलनी है, और इस संबंध में 21 अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजे गए हैं. इस पर शुक्रवार को यूपीएससी में बैठक होगी.
Also Read : बीजेपी कार्यक्रम में गांधी के भजन पर हंगामा, गायिका को मांगनी पड़ी माफी; लालू ने बोला हमला