रांची: 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो लांस नायक अलबर्ट एक्का की शहादत दिवस पर राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने आज रांची स्थित अलबर्ट एक्का चौक पर जाकर शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद अलबर्ट एक्का की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका साहस और देशभक्ति हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए अलबर्ट एक्का जैसे वीर सैनिकों का योगदान हमेशा प्रेरणादायक रहेगा, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की अखंडता को बनाए रखा.
राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी अलबर्ट एक्का की शहादत को नमन करते हुए कहा कि उनका बलिदान भारतीय सेना की महान परंपराओं का प्रतीक है. उन्होंने राज्यवासियों से आह्वान किया कि वे हमेशा शहीदों के योगदान को याद रखें और उनके योगदान को श्रद्धा के साथ सलाम करें. इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न अधिकारी और नागरिक भी उपस्थित थे. 1971 के युद्ध में परमवीर चक्र प्राप्त अलबर्ट एक्का ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की अग्रिम पंक्ति में रहते हुए अद्वितीय वीरता दिखाई थी. उनका बलिदान आज भी भारतीय सेना के लिए प्रेरणा का स्रोत है.