रांची : 15 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाया जायेगा. सत्र आहूत करने संबंधी प्रस्ताव पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा. इसमें सदन की छह बैठकें होगी. सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधायी काम संपादित किए जाएंगे. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 का दूसरा अनुपूरक बजट वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पेश करेंगे.

सत्र हंगामेदार रहने के आसार

जानकारी के अनुसार इस शीतकालीन सत्र में सरकार की ओर से पांच विधेयक लाए जायेंगे. इसके साथ ही इस बार विधानसभा सत्र के दौरान सदन के नेता प्रतिपक्ष के रूप में भाजपा की तरफ से अमर कुमार बाउरी रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष का पद काफी सालों से सदन में खाली था.

इसे भी पढ़ें: संवाद कार्यक्रमः पिछले साल टैक्स कलेक्शन का आंकड़ा और सालों से काफी अच्छा रहाः वित्त मंत्री

Share.
Exit mobile version