रांची : देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100 जयंती मनायी जा रही है. पूरा देश भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी क्रम में आज राजभवन के दरबार हॉल में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृषणन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. वहीं, भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पन के बाद सभी ने उनके कार्यो को याद किया. इस दौरान अटल जी की प्रतिमा पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित पार्टी के नेतागण ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100 जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जायसवाल ने बाजपेयी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही इस अवसर पर उन्होंने रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर प्रांगण में उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर जरूरमंदो के बीच जाकर कंबल का वितरण भी किया. कंबल वितरण कार्यक्रम पहाड़ी मंदिर दुर्गा मंदिर काली मंदिर सहित विभिन्न जगहों पर भी जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि लगातार 1992 से अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर जरूरतमंदो के बीच जाकर कंबल एवं फल का वितरण किया जाता रहा है.
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.