Ranchi : गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में भीषण आग लगने से चार बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो जाने के दर्दनाक घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने x हैंडल के ज़रिये गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी है.
गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है।
मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 10, 2025
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी शोक जताया है. उन्होंने इस घटना को हृदयविदारक बताते हुए कहा कि कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से मामले की गहन जांच कर उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है.
गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में पटाखा दुकान में आग लगने की घटना हृदयविदारक है। इसमें कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।
मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) March 10, 2025
क्या है मामला :
गढ़वा जिला में रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना गांव में स्थित पटाखे की दुकान मे भीषण आग लगने से चार बच्चे समेत पांच लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी. इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे पांच लोगों को तत्काल इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Also Read :बिहार में दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम में लूट, जांच में जुटी पुलिस
Also Read :लोहरदगा में तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंदा, दो की मौ’त कई घायल
Also Read :झारखंड का बढ़ा तापमान, जानें होली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Also Read :जीत के बाद झारखंड के सड़कों पर उतरे क्रिकेट प्रेमी, CM सहित इन नेताओं ने दी बधाई
Also Read :Aaj Ka Rashifal, 10 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read :भाजपा के लिए काम करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर होगी कार्रवाई : के राजू