Joharlive Team

रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी के द्वारा अपने क्षेत्र में गरीब महिलाओं और बच्चों की भीड़ लगाकर ₹10 के नोटों को बांटने की घटना को शर्मनाक बताया।प्रतुल ने कहा की इरफान अंसारी खुद पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर हैं।इसके बावजूद उन्होंने संक्रमण के फैलने से बचने के लिए बनाए गए मापदंडों की धज्जियां उड़ाई। गरीब महिलाओं और बच्चों को सैकड़ों की संख्या में अपने क्षेत्र में एकत्र कर ₹10 के नोटो को बांटा। नोट बांटने के क्रम में सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ा दी। यह पूरा वाकया दिखाता है की सरकार का घटक दल कांग्रेस गरीबों के साथ क्रूर मजाक कर रही है। विधायक जी ने सिर्फ ₹10 के नोटों को बांटने के लिए सैकड़ों गरीबों की जिंदगी को खतरे में डाला।

प्रतुल ने कहा एक ओर भाजपा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए मोदी आहार और राशन बांट रहे हैं ।उस पर भी अनेक जगह सरकार के द्वारा इसे बांटने की अनुमति नहीं दी जा रही है। दूसरी और विधायक बिना अनुमति के ₹10 के नोट बांट कर सैकड़ों गरीबों की ज़िन्दगियों को खतरे में डाल रहे हैं।इरफान अंसारी इस पूरे वाकये का वीडियो भी बनवा रहे हैं और इस शर्मसार करने वाली घटना को प्रचार का एक साधन भी बना रहे हैं।प्रतुल ने कहा की पूरे देश में महामारी से संबंधित कानून के कड़े प्रावधान लागू है।इस समय सीधे उपायुक्तों और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है की वो ऐसा कार्य करने वाले विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

Share.
Exit mobile version