रांची : झारखंड सरकारी स्कूल संचालक संघ रांची की ओर से रैली का आयोजन मोराबादी मैदान में किया गया। इसकी अध्यक्षता राम प्रकाश तिवारी एवं मंच संचालन अक्षय प्रसाद सिंह ने किया।सभा को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि झारखंड सरकार ने गलत तरीके से आरटीई 2019 में संसोघन किया । हम सरकार से मांग करते हैं कि पूर्व में स्थापित सभी स्कूलों को मान्यता दिया जाए अन्यथा संघ आन्दोलन करेगा।अक्षर प्रशांत सिंह ने कहा कि बड़े स्कूलों की शाह पर शिक्षा विभाग के द्वारा छोटे स्कूलों को बंद करने की साजिश रच रही है। कोई नियम जब बनता है तो तब लागू होता है ।तो पूर्व में इन नियमों को लागू क्यों नहीं किया गया।श्री सर्वेश दुबे ने कहा कि निजी विद्यालय सरकार के बिना किसी और सहयोग का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रही है ।साथ ही राज्य कीसाक्षरता दर भी बढ़ा रही है इसके बावजूद भी सरकारी स्कूलों को बंद करने की साजिश कर रहे हैं।
झारखंड के सभी जिलों से लगभग 600 स्कूल संचालक ने इस सभा में भाग लिया ।जिसमें सतीश शुक्ला ,वीरेंद्र महतो, राधा मोहन झा, बाबा ज्योति स्वरूप ,अरविंद कुमार ,रूपेश अविनाश वर्मा ,समूह अल अहमद, सामू अल्लाहमत, प्रवीण कुमार दुबे ,अजय शंकर , सोलवाहन कुमार ,डॉ सुषमा केरकेट्टा ,रंजीत कुमार खतरी, पीके रथ ,मनोज कुमार ,परशुराम प्रसाद,व अन्य लोग उपस्थित थे।