जोहार ब्रेकिंग

गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली सरकार देगी और जिम्मेवारी से बिजली बिल हम सब भरेंगे : रघुवर दास

  • मुख्यमंत्री ने गोविंदपुर में 10 हजार 608 करोड़ की 120 बिजली की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

Joharlive Team


गोविंदपुर/धनबाद : 2014 में जब मैं मुख्यमंत्री बना तो बिजली, पानी, सड़क समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। सरकारी स्तर पर भी सुस्ती नजर आई। बुनियादी सुविधाओं में सुधार की जरूरत थी। क्योंकि सरकार की सोच रही कि जब जनता टैक्स देती है तो उसे सुविधा भी मिलनी चाहिए। तब से लेकर अब तक टीम झारखण्ड के रूप में हमने काम करना प्रारंभ किया। 30 लाख विद्युतविहीन घरों को बिजली से रोशन किया। क्योंकि बिजली के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। यही वजह रही कि जिस झारखण्ड को 114 ग्रीड की जरूरत थी वहां मात्र 31 ग्रीड थे। विद्युत वितरण, संचरण और उत्पादन में कई कार्य करने थे। अब तक 18 ग्रीड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका था, 46 ग्रीड का काम अंतिम चरण में है। 350 नये सब स्टेशन बन रहे हैं। 120 का काम पूरा हो चुका है। 54 का काम जल्द पूर्ण होगा। आज खुशी का दिन है कि 10 हजार 608 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है। 16 नये ग्रीड का उद्घाटन व 16 ग्रीड का शिलान्यास भी हो रहा है। अब यहां के लोगों को डीभीसी से बिजली की निर्भरता कम होगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिले। ये बातें मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने गोविंदपुर में ऊर्जा विभाग की 120 योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में कही।
किसानों को अलग फीडर हो रहा है तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों को भी कृषि कार्य हेतु बिजली उपलब्ध कराना है। 174 फीडर कृषि कार्य के लिए निर्मित हो रहें हैं। 120 फीडर का कार्य पूरा हो चुका है। 54 का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। गोड्डा में आडनी द्वारा पावर प्लांट का निर्माण हो रहा हैं। जहां से उत्पादित बिजली का 25 प्रतिशत राज्य को मिलेगा।
निःशुल्क बिजली देने का वादा नहीं, बिजली विभाग घाटे में
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को निःशुल्क बिजली देने का वादा करने वाले लोग जनता को बरगलाते हैं। यही काम आजादी के बाद से होता आया है। लेकिन वर्तमान सरकार जनता से कोई झूठा वादा नहीं करना चाहती। जो वादा

करती है उसे पूरा करने का भरोसा भी होता है। सरकार आपको गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली देगी, लेकिन हम सब बिजली बिल भी भरेंगे। ऐसा नहीं करने पर ऊर्जा विभाग घाटे में चला जायेगा, जिसे उस घाटे से उबारना मुश्किल होगा। आप सोचिए पहले के सरकारों की गलत नीतियों की वजह से, कोयला का प्रचूर भंडार होने के बावजूद ऊर्जा विभाग घाटे में है। झारखण्ड के कोयले में इतनी ताकत है कि वह दुनिया को रोशन कर सकता है।
ऊर्जा का संरक्षण करें, जागरूकता जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गांव और कस्बों में दिन में भी बल्ब जलता दिख रहा है। यह ऊर्जा का क्षय है। इसका बोझ आप पर और सरकार पर आएगा। मुखियागण इस संबंध में लोगों के बीच जागरूकता का संचार करें और ऊर्जा संरक्षण में महती भूमिका निभाएं।
निरसा में बंद पड़े छोटे उद्योगों को प्रारम्भ किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में अगर कोयला बेचने की जगह बिजली उत्पादन का काम होता, वैल्यू एडेड प्लांट लगाए जाते तो बेरोजगारों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलता। आने वाले दिनों में निरसा में बंद पड़े उद्योग(भट्टा) को प्रारम्भ किया जाएगा। जब कोयला यही उपलब्ध है तो यह कार्य होगा।
इस अवसर पर धनबाद सांसद  पशुपतिनाथ सिंह, विधायक सिंदरी  फूलचंद मंडल, विधायक धनबाद  राज सिन्हा, मेयर धनबाद  शेखर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक ऊर्जा विभाग  राहुल पुरवार, विद्युत संचरण के प्रबंध निदेशक, उपायुक्त  अमित कुमार,  कौशल किशोर, वरीय पुलिस अधीक्षक व अन्य उपस्थित थे।

Recent Posts

  • जोहार ब्रेकिंग

लातेहार में मारा गया एनआईए का मोस्टवांटेड छोटू खरवार, 15 लाख था इनाम

लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…

7 minutes ago
  • क्राइम

मुर्गा की तरह प्रेमिका को कई टुकड़ों में काटकर दफनाया, डेढ़ साल चला था लिव इन रिलेशन

रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…

50 minutes ago
  • खेल

चार साल के सस्पेंशन पर पहलवान बजरंग पूनिया का आया बयान, NADA पर लगाए गंभीर आरोप

Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…

2 hours ago
  • जोहार ब्रेकिंग

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान, झारखंड-बिहार में बढ़ी ठंड, तमिलनाडु में भारी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…

2 hours ago
  • जोहार ब्रेकिंग

JPSC नियुक्ति घोटाले के आरोपियों की बढ़ी परेशानी, CBI ने 12 साल में जांच पूरी कर 70 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, कल सुनवाई

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…

2 hours ago
  • धर्म/ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal, 27 November 2024 : मेष, मिथुन, तुला समेत अन्य राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां जानें

मेष राशि  : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही  किसी नया कार्य या समान…

3 hours ago

This website uses cookies.