Patna : पटना Zoo में अब दर्शक साइकिल पर सैर कर सकेंगे. इससे लोगों को पैदल चलने की बजाय हरे-भरे माहौल में आराम से साइकिल चलाने का मौका मिलेगा. इस सुविधा की शुरूआत बड़े शहरों की तर्ज पर की जाएगी. यह नई सुविधा पटना Zoo की सैर को और भी मजेदार और आरामदायक बना देगी.
हर उम्र के लिए अलग-अलग साइकिल
Zoo प्रशासन ने जानकारी दी कि युवाओं, वयस्कों और सीनियर सिटीजन के लिए अलग-अलग साइकिल उपलब्ध होगी, ताकि हर उम्र के लोग इसका लाभ उठा सकें. साइकिल से सैर करने वाले विजिटर्स बाघ, शेर, तेंदुआ, हाथी, स्मॉल कैट, ब्लैक पैंथर, मोर और अन्य विभिन्न जानवरों व पक्षियों को देख सकेंगे.
ट्रैक की लंबाई 3,000 मीटर लंबी
इसके लिए Zoo प्रशासन एक और दो नंबर गेट से लगभग 3,000 मीटर लंबा ट्रैक बनाएगा, जिससे साइकिल चलाने वालों को सुरक्षित और आरामदायक रास्ता मिलेगा. वन विभाग के सचिव बंदना प्रेयसी ने कहा कि दूसरे शहरों के तर्ज पर पटना Zoo में भी साइकिल की सुविधा शुरू की जा रही है, ताकि लोग अधिक आराम से zoo का भ्रमण कर सकें.
एडवांस टिकट की भी सुविधा उपलब्ध
विजिटर्स को साइकिल सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक उपलब्ध होगी. इसके अलावा दोनों गेट पर साइकिल स्टैंड भी बनाए जाएंगे, जहां एक साथ 15-20 साइकिल पार्क की जा सकेंगी. स्टैंड में ही टिकट काउंटर भी होगा. Zoo में एडवांस टिकट की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी, यदि सभी साइकिल पहले से बुक रहती है तो विजिटर्स को थोड़ी देर इंतजार करना पड़ सकता है.
Also Read : PM मोदी छात्रों से कर रहे है ‘परीक्षा पे चर्चा’, सफलता के लिए दिए ये टिप्स… देखें
Also Read : घर के आगे खड़ी नई कार में लगी आ’ग, तीन दिन पहले ही हुई थी खरीदारी
Also Read : मरीन ड्राइव की तर्ज पर झारखंड के इस जिले में बनेगी सड़क