रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. कई मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. हंगामे के बीच राज्य का अनुपूरक बजट पेश किया गया. वहीं बजट पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान किया है. जिसके तहत उन्होंने कहा कि झारखंड के वैसे गरीब जो आयकर के दायरे में नहीं आते हैं, उन्हें आवास निर्माण के लिए सरकार मुफ्त बालू मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी आवास हो अबुआ आवास, पीएम आवास या व्यक्तिगत घर बनाने के लिए बालू की जरूरत होती है. इसलिए सरकार ने टैक्स के दायरे से बाहर के गरीबों को मुफ्त बालू मुहैया कराने का फैसला किया है.