JoharLive Team
रांची। सांसद संजय सेठ ने झारखंड में पिछले 48 घंटों के दौरान हुई मूसलाधार बारिश ब्रजपात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर समुचित मुआवजे की मांग की है। सांसद सेठ ने कहा 48 घंटे के बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों के खेत में लगे फसल सब्जियां पूरी तरह बर्बाद हो गई है। ओलावृष्टि के कारण सबसे ज्यादा नुकसान सब्जी उत्पाद को को हुआ है। ब्रज पात के दौरान गांव में पशु एवं कई लोगों को जान गवानी पड़ी है। इस विपदा के कारण किसान हताश और निराश है उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है
सरकार से मांग करते हैं कि किसानों के फसल का आकलन कर उचित मुआवजा दी जाए तथा ब्लॉकर स्तर पर BDO / CO द्वारा इसका आकलन कर सरकार को रिपोर्ट सैपे और सरकार तुरंत किसानो को मुआवजा मुहैया करे।